खिलौना।

मैं एक ज़िद्दी बच्चा,

तुम वो एक खिलौना।

जिस खिलौने को पाने,

ज़िद करता ये ज़िद्दी बच्चा।

तुम वो खिलोना नहीं,

जिसको खेल के फेंक दिया।

तुम वो खिलौना हो,

जिसको दिल की अलमारी में 

ताउम्र संभल के राखा।